नए अध्यक्ष का चुनाव कराने में जुटी कांग्रेस ने बड़ी बाधा पार कर ली. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना परचा दाखिल कर दिया. खड़गे के नामांकन में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे और एक बार फिर येे साबित हो गया कि कांग्रेस में वही होता है जो गांधी परिवार चाहता है. इस वीडियो में देखिए ये खास कवरेज.
The Congress, which is busy conducting the election of the new president, has crossed a big hurdle. Mallikarjun Kharge filed his nomination for the post of President. All the big leaders of Congress were present in Kharge's nomination and once again it has been proved that what the Gandhi family wants is what happens in Congress. Watch this exclusive coverage in this video.