BJP Vs Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लेकिन पीएम संसद में मजाक कर रहे थे. राहुल ने आगे कहा कि जहां-जहां भारत माता पर हमला होगा, मैं वहां रक्षा के लिए मैं मौजूद रहूँगा. देखिए ये वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi hit back at PM Modi on Friday. He said that Manipur has been burning for months, but the PM was cracking jokes in the Parliament. Watch this video.