कांग्रेस चुनाव में अध्यक्ष पद के नतीजों से पहले थरुर कैंप के आरोपों ने हडकंप मचा दिया है. चुनाव में वोटों की गिनती जारी है लेकिन उससे पहले ही थरुर कैंप गड़बड़ी के आरोपों का बम फोड़ दिया है. चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को लिखे पत्र में थरुर कैंप की तरफ से वोटों के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है. थरुर की तरफ से सलमान सोज ने मधुसुदन मिस्त्री को पत्र भेजा है जिसमे मुख्य आरोप यूपी में पड़े वोटों को लेकर लगाया गया है. वोटों की गिनती को शुरु हुए दो घंटे का वक्त हो चला है और माना जा रहा है कि चार बजे तक नतीजों का एलान हो सकता है.
Salman Soz, the election agent for Shashi Tharoor, wrote to the party's Chief Election Authority chairman Madhusudan Mistry and said there were 'extremely serious irregularities' in the election held in Uttar Pradesh. Watch this video to know more