स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की शिकायत करने अयोध्या के महंत परमहंस दास समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचे हैं. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दुत्व के खिलाफ कल तीखी बयानबाजी की थी जिसे लेकर हिन्दू संगठनों में भारी नाराजगी है.
Ayodhya's Mahant Paramhans Das has reached Samajwadi Party President Akhilesh Yadav to complain about Swami Prasad Maurya's statement. Swami Prasad Maurya had made a sharp statement against Hindutva yesterday, due to which there is a lot of resentment among Hindu organizations.