ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी हमारा पूरा फोकस बचाव और राहत कार्य पर है. ये पूछने पर कि विपक्ष आपका इस्तीफा मांग रहा है. इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये जिस तरह की घटना है, उसमें मानवीय संवेदना जरूरी है.
After the train accident in Balasore, Odisha, Railway Minister Ashwini Vaishnav reached the spot and took stock. During this, he said that right now our entire focus is on rescue and relief work.