बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज मृतकों की संख्या 53 पहुंच गई है. बिहार में इस मुद्दे पर लगातार सिय़ासी संग्राम जारी है. जहरीली शराब से मौतों पर बीजेपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. आज इसे लेकर बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
In Bihar's Saran district, the death toll due to spurious liquor is continuously increasing. Today the death toll has reached 53. Political struggle is going on continuously on this issue in Bihar. Watch this video to know more.