दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके के बाद हड़कंप मच गया. NSG, NIA, NDRF, फॉरेंसिक टीम, आईबी, FSL समेत कई एजेंसियां मौके पर हैं. ब्लास्ट वाली जगह से सुरक्षा एजेंसियों ने सफेद पाउडर बरामद किए हैं, जिसकी जांच में FSL की टीम जुटी है. देखें न्यूज बुलेटिन.