भ्रष्टाचार के खिलाफ 2 केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है. जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई की एक टीम आज दूसरी बार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने पहुंची है. पहले राउंड में उसने करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ की थी. गौरव सावंत के साथ देखें ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.
The action of 2 central agencies is going on against corruption. Regarding jobs in exchange for land, a team of CBI has reached RJD President Lalu Prasad Yadav for the second time today. In the first round, he was questioned for about two and a half hours. Watch this report and other top news updates with Gaurav Sawant.