सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को आफताब की श्रद्धा के आलावा कई महिला मित्रों की जानकारी मिली है. इतना ही नही जांच में सामने आया है कि वो पिछले कुछ समय में ही कई सिम का इस्तेमाल कर चुका है. ज्यादातर महिलाएं उसके संपर्क में डेटिंग एप से आई थी.
According to the information received from the sources, apart from Aftab's reverence, the police have received information about many female friends.