जम्मू कश्मीर के शोपियां से पिछले दिनों कश्मीरी पंडितों के 9 परिवारों के पलायन पर सियासत गर्मा गई है. नेशनल काँफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम और गृह मंत्री से मामले में तुरंत दखल देने की मांग की है. अब्दुल्ला ने कहा कि अगर सही वक्त पर कदम नहीं उठाए गए तो कश्मीर की घाटी में एक भी पंडित नहीं बचेगा. देखें.
Politics has stirred up over the exodus of 9 families of Kashmiri Pandits from Shopian in Jammu and Kashmir. National Conference President Farooq Abdullah has demanded the Prime Minister and the Home Minister to intervene immediately in the matter. Abdullah said that if steps are not taken at the right time, then not a single Pandit will be left in the Valley of Kashmir. Watch.