Spicejet Plane Emergency Landing: पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. दरअसल पटना से उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. ये विमान दिल्ली की तरफ जा रहा था लेकिन इंजन में आग की खबर मिलते ही इस विमान को जल्द से जल्द आसमान से नीचे उतारा गया. इस विमान में 185 लोग सवार थे. अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि पहले तय किया गया था कि इस विमान को बिहटा एयरफोर्स पर लैंड कराया जाएगा, लेकिन फिर इस विमान को पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया गया. देखें ये वीडियो.
Patna-Delhi SpiceJet plane with 185 flyers makes emergency landing after wing catches fire. All 185 passengers are reportedly safe. Airport sources said that the flight was a Boeing 727. Watch this video to know more.