Flood Crisis: देश के अधिकांश राज्य बारिश और बाढ़ से परेशान हैं तो इंग्लैंड और यूरोप के ज्यादातर देश गर्मी से बेहाल हैं. पहाड़ तो पहाड़, राजस्थान के जैसलमेर तक में पानी परेशान करने लगा है. उधर, पेरिस में पारा पहली बार 41 के पार चला गया है तो पुर्तगाल में गर्मी लोगों की जान लेने लगी है. उत्तराखंड की मशहूर फूलों की घाटी में कल 100 से ज्यादा सैलानियों की जान पर बन आई. दरअसल अचानक हुई मूसलाधार बारिश से वैली में बाढ़ आ गई जहां ये लोग फंस गए, एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मुश्किल से इन लोगों को बचाया. उधर बागेशवर से लेकर बद्रीनाथ के रास्ते तक लगातार भूस्खलन जारी है. बाढ़ पर देखें ये खास रिपोर्ट.
Rain is not taking its place to stop. It is continuously raining in many parts of India. While apart from India, England and Europe are suffering from high temperatures. IMD has issued a red alert in Uttrakhand till 23rd July. Watch this report.