कश्मीर में अगले महीने होने वाली जी-20 की बैठक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी बौखलाहट में उसने ये हमला करवाया है लेकिन सेना को हमलावर आतंकियों की पूरी खबर मिल गई है. सात पाकिस्तानी आतंकियों के ग्रुप ने हमला किया जो अब दो समूहों में बंट गया है. सेना इन सभी का सफाया जल्द करेगी. ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से सेना और पुलिस का साझा ऑपरेशन चल रहा है.
Pakistan is upset with the G-20 meeting to be held in Kashmir next month. In this fury, he has got this attack done, but the army has got the complete news of the attacking terrorists.