G20 समिट की मेजबानी के लिए भारत तैयार है. हालांकि इस कार्यक्रम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन हिस्सा नहीं लेंगे. भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत ने इस मु्द्दे पर आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत के विकसित होने को लेकर भी बड़ा दावा किया. देखें वीडियो
India's G20 Sherpa Amitabh Kant had an exclusive conversation with Aajtak. He shares important information on India's presidency for G20.