कांग्रेस के जाने माने नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ दी है. खबर है कि कुछ और नेता पार्टी छोड़ सकते हैं. पिछले कुछ समय से राहुल गांधी से गुलाम नबी आजाद की नाराजगी की खबर आ रही थी लेकिन आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भेजी इस्तीफे की चिट्ठी में गुलाम नबी ने तीखे शब्दों में अपनी सारी भड़ास बाहर कर दी. राहुल गांधी से लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत तक, सब पर गुलाम नबी ने निशाना साधा. देखें ये वीडियो.
In a fresh jolt to the Congress, senior leader Ghulam Nabi Azad resigned from all party posts, including party’s primary membership.