गुजरात चुनावों का शंखनाद हो चुका है. चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. 1 दिसंबर को को पहले चरण के लिए मतदान होगा. 5 दिसंबर को दूसरे चरण का और 8 दिसंबर को नतीजों का एलान होगा. लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान तब किया जब पीएम मोदी के सारे कार्यक्रम समाप्त हो गए. देखें ये रिपोर्ट.
Election Commission announced the election dates for 182 seats in the Gujarat Legislative Assembly on Thursday. Voting for the first phase will be held on December 1. The second phase will be announced on December 5 and the results on December 8. But the Congress and the Aam Aadmi Party have alleged that the Election Commission announced the dates when all the programs of PM Modi were over. Watch this report.