गुजरात हो या देश की सियासत, गांधी जी राजनीतिक दलों के केंद्र में रहे हैं. हर पार्टी के बापू पर अपने-अपने दावे हैं. सियासतदां खासतौर पर 2 अक्टूबर को गांधी जी के सच्चे अनुयायी होने का दावा करते रहे हैं लेकिन जब लोग बापू के आदर्शों और उनके दिखाए रास्ते पर नहीं चल सके तो उसकी जगह शहरों में महात्मा गांधी मार्ग बना दिए गए. मलिका मल्होत्रा के साथ देखिए पोरबंदर से बुलेट रिपोर्टर का आगाज.