Gyanvapi Masjid Survey: काशी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दूसरे दिन दोपहर तक जबरदस्त हलचल रही. ज्ञानवापी मस्जिद में आज दूसरे दिन सर्वे का काम खत्म हो गया. सर्वे टीम ने बाहर आकर बताया कि 90 फीसदी सर्वे का काम पूरा हो चुका है. कल भी 2 घंटे तक सर्वे चलेगा. आज गुंबद से लेकर पश्चिमी दीवार तक की वीडियोग्राफी हुई. आज सर्वे का दूसरा दिन था और कल यानी तीसरे लगातार दिन भी दोनों पक्ष के लोग बाकी बचे सर्वे के काम को पूरा करेंगे. देखें ये वीडियो.
According to the lawyers representing the Hindu side, many things were revealed in the survey that people have not known about to date. Watch this video to know what all they found in Gynavapi Masjid survey on second day?