Gyanvapi Masjid Survey: हिंदुस्तान की सियासत में धर्म सबसे बड़ा हथियार रहा है. मुगल काल से शुरू हुई ये धर्म की लड़ाई, अंग्रेजों के हिंदुस्तान में रहने तक कायम रही. देश आजाद हुआ, सरकारें बदलीं, पीढ़ियां बदलीं लेकिन ये धर्मयुद्ध खत्म नहीं हुआ. मुगल काल से शुरू हुए विवाद 21वीं सदी में भी देश के सामने खड़े हैं. कालांतर से चली आ रही जंग आज भी जारी है, कोर्ट सजती है, दलीलें दी जाती हैं. वैज्ञानिक तरीके निकाले जाते हैं. इतिहास का जिक्र होता है दोनों पक्ष अपने अपने दावे करते हैं. अब ये जंग काशी पहुंच चुकी हैं. जहां ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद को निपटाने के लिए कोर्ट आगे आई है. सर्वे किया जा रहा है और विरोध भी हो रहा है. जिसके बीच एक रिपोर्ट तैयार होगी और कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा आखिर ज्ञानवापी मस्जिद या फिर मंदिर? किसका दावा है सही?
Gyanvapi Masjid survey: Tension has gripped Varanasi after scores of Muslims on Friday protested against the videography survey and inspection. Watch this video to know more.