आजतक के खास इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़े खुलासे किए. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को 'एंटरटेनमेंट फैक्टर' बताया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 400 पार की तरफ जा रही है. पुरी ने अपने मंत्रालयों के काम और विकास के आंकड़े पेश किए और पेट्रोल की कीमतों पर भी चर्चा की.