Russia-Ukraine War: रूस ने अब यूक्रेन पर अपनी सबसे खतरनाक मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कंफर्म कर दिया है कि उसने यूक्रेन पर अपनी हाइपरसॉनिक मिसाइल किंझल से हमला किया है. यानी अब रूस अपनी असली ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. पहले थर्मोबेरिक यानी वैक्यूम बमों से धमाके शुरू किए. अब वो अपनी हाइपर सॉनिक मिसाइल से यूक्रेन को तबाह कर रहा है. रूस के पास जो हाइपर सॉनिक मिसाइल हैं उसका नाम किंझल है. रशियन भाषा में किंझल का मतलब है खंजर और इस खंजर का तोड़ अमेरिका के पास भी नहीं है. देखें वारदात.
The Ukraine government claimed that Russia has lost 14,700 troops since the war began. Meanwhile question arises that has Countdown of World War started amid Russia-Ukraine War! Watch this video to know more.