हाथरस में हुए सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत की घटना के बाद हरि नारायण साकार उर्फ भोले बाबा फरार हैं. पुलिस उसको तलाश रही है. इस घटना को लेकर भले ही देश भर में भोले बाबा को कोसा जा रहा हो, लेकिन इसके बावजूद हाथरस में उनके आश्रम के गेट पर लोग माथा टेकते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें अब भी भगवान मानते हुए भगदड़ के लिए उन्हें दोष नहीं देते.