हाथरस हादसे में न्यायिक आयोग तेज रफ्तार से जांच कर रहा है. मुख्य आरोपी मधुकर से पूछताछ हो रही है. इस बीच पुलिस कह रही है कि मधुकर ने ही सारी लापरवाही की. आखिर सवाल है कि जांच से लेकर सवाल और पूछताछ तक आखिर बाबा क्यों नदारद है? उसकी तरफ कोई ऊंगली क्यों नहीं उठ रही? देखें ये बुलेटिन.