उत्तराखंड का शायद ही कोई इलाका हो जो इस भयंकर बारिश से बचा हो, हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक बारिश अलग- अलग तरह से तबाही मचा रही है. नदियां उफान पर हैं तो पहाड़ों पर लैंडस्लाइड का खतरा है. चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अभी भी बंद है. देखें ये बुलेटिन.