हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद बड़ी तबाही हुई है. सोलन और शिमला मेें सबसे गंभीर असर दिख रहा है. कई लोगों की मौत हुई है. सिर्फ शिमला में हुए हादसे में अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं. वहां लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. देखिए न्यूजरूम लाइव.
There has been a big devastation in Himachgal Pradesh due to heavy rains. Solan and Shimla are most affected. Many people have died due to landslide and cloudburst. Watch Newsroom Live.