HOLI 2022: होली के त्यौहार को बुराई पर अच्छे की जीत का प्रतीक माना जाता है. ये वो दिन है जिस दिन लोग दुश्मनी भूलकर दोस्ती का हाथ एक दुसरे की तरफ बढ़ाते हैं. होली पर हर कोई गुलाल के रंग में रंगा नजर आता है. दुश्मनों को भी इस दिन गले लगाकर माफ़ करने की परंपरा है. होली के त्यौहार को आजतक ने भी एक ख़ास अंदाज में मनाया है. रंगरसिया के इस ख़ास एपिसोड में देखें मालिनी अवस्थी के विश्व प्रसिद्ध गाने और सपना चौधरी के साथ मनाएं ये त्यौहार. देखें वीडियो.