पाकिस्तान में जबरदस्त तनाव है. इस्लामाबाद पुलिस पूर्व पीएम इमरान खान के घर अरेस्ट वारंट लेकर दाखिल हुई, लेकिन इमरान खान को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं पाई. इमरान खान अपने कमरे में पुलिस को नहीं मिले. पीटीआई कार्यकर्ताओं से जमां पार्क में जमा होने की अपील की गई है तो वहीं पुलिस ने जबरदस्त घेराबंदी की. देखें.
Islamabad Police arrived former Pakistan PM Imran Khan's house to arrest him, but could not find him. An appeal has been made to PTI workers to gather at Zaman Park. Watch.