जहांगीरपुरी में पिछले शनिवार से लेकर अब तक दिल्ली के जहांगीरपुरी की जो तस्वीर आपने देखीं उससे अलग इस इलाके की एक और तस्वीर है. इसमें शक नहीं है कि 16 अप्रैल को धार्मिक जुलूस के दौरान यहां दो गुटों में हिंसा हुई लेकिन ये शायद कोई नहीं जानता कि इस हिंसा की स्क्रिप्ट काफी पहले से लिखी जा रही थी. इस हिंसा की जड़ में जाना है तो हमें इस इलाके के इतिहास-भूगोल और इसकी तासीर को समझना होगा क्योंकि उसके बिना ये जहांगीरपुरी फाइल्स अधूरी है. क्या है 16 अप्रैल की इनसाइड स्टोरी? देखें जहांगीरपुरी हिंसा की फुल रिपोर्ट.
Jahangirpuri Violence case has become a burning topic today. In Jahangirpuri from last Saturday till now, there is another picture of this area different from what has been seen in Delhi. Amid a spate of communal clashes across India, Delhi's Jahangirpuri saw another incident of violence recently. What is the Inside Story of April 16? Watch the complete report of Jahangirpuri violence.