Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध में आजतक वारियर्स लगातार जंग के मैदान में डटे रहे और यूक्रेन के हालातों से जुड़ी हर खबर आपतक पहुंचाते रहे. इस रिपोर्टिंग में जान का खतरा भी था. इस बीच 4 मार्च को श्वेता सिंह भी पोलैंड से यूक्रेन पहुंची. उन्होंने बताया कि कैसे जिस दिन वो युद्ध मैदान में पहुंची उस वक्त यूक्रेन को छोड़कर किसी सुरक्षित जाने वाले लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. इस वीडियो में खुद आजतक वारियर श्वेता सिंह से जानें यूक्रेन का आंखों देखा हाल.
According to UN estimates, nearly 6.5 million people have been internally displaced in Ukraine since the war began. Watch this video to know the reality of devastation, damage and war.