आज देश भर में जन्माष्टमी की धूम है. कृष्ण मंदिरों में दर्शन के लिए लोगों की लाइनें लगी हुई हैं. लोग नाच-गाकर भगवान कृष्ण के जन्मदिन की खुशी मना रहे हैं। देशभर के मंदिरों को आज सुंदर रोशनी से सजाया गया है. रात के 12 बजे भगवान कृष्ण प्रकट होंगे.
The Hindu festival of Janmashtami, alternatively known as Krishna Janmashtami, Gokulashtami, Krishnasthami, or Srijayanti, is here. This day holds significance as it commemorates the birth anniversary of Lord Krishna, who is revered as the eighth avatar of Vishnu