लगातार बारिश से पहाड़ों पर मुसीबत बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां दरकते पहाड़ों से चट्टानें सड़कों पर आ जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उफनते नदी नाले डरा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के इंदोरा में चक्की नदी की धार में देखते ही देखते सड़क भरभरा कर ढह गई. करीब सौ मीटर से ज्यादा सड़क का हिस्सा नदी में समा गया. गनीमत ये थी कि उस वक्त रास्ते से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. सड़क ढहने से तीन गावों के 10 हजार से ज्यादा लोग कट गए. देखें ये वीडियो.
Flood Update: The state of Himachal Pradesh, India, constantly witnessing devastating landslide incidents, especially during monsoon season. Watch this video to know more.