भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमेशा के लिए जा चुकी हैं. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ. इस अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, अनुपम खेर, लिरिसिस्ट जावेद अख्तर सहित पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. गोधुली बेला में सशस्त्र सलामी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया. भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने लता मंगेशकर को मुखाग्नि दी. अब लता मंगेशकर हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गई हैं.