भारत की सबसे सुरीली आवाज आज हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गई. मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पीएम मोदी ने मुंबई पहुंचकर देश की स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन किये. उनके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत राजनीति और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां, लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं. लता मंगेशकर के घर के बाहर लोग उनके गीत गुनगुनाकर अंतिम विदाई दे रहे थे. इसके बाद जब तिरंगे में लिपटे लता जी के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकली तो अंतिम दर्शन के लिए मुंबई की सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. इस एपिसोड में देखिए कैसे सुरों के प्रति लता जी के समर्पण ने उनकी आवाज को आज अमर कर दिया.