4 जून को लोकसभा चुनावों का परिणाम सामने आ जाएगा. साफ हो जाएगा कि पीएम मोदी का हिट फॉर्मूला उन्हें हैट्रिक जीत दिलाएगा या फिर INDIA गठबंधन के दावे सही निकलेंगे. आंकड़ों की मानें तो बीजेपी फिर से सत्ता में आने वाली है. एग्जिट पोल में NDA को 361 से 401 सीटें मिलती दिख रही हैं. देखें...