महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी शिखर पर है और आजतक सीधे ग्राउंड जीरो से वहां का सियासी मिजाज पहुंचा रहा है. आजतक संवाददाता अंजना ओम कश्यप की महाराष्ट्र की धरती से चुनावी ग्राउंड रिपोर्ट. चुनाव में असली शिवसेना कौन है, यह जनता तय करेगी. UBT के उम्मीदवार और श्रीकांत शिंदे की टक्कर चर्चा का विषय बनी हुई है.