चुनाव के छठे दौर का मतदान जारी है. लेकिन सभी की नजरें दिल्ली पर हैं. दिल्ली जो सत्ता का केंद्र है. दिल्ली की सात सीटों को लेकर दिलचस्प आंकड़ा है. पिछले 6 चुनावों से जो यहां जीता, केंद्र में उसी की सरकार बनी. उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार चुनावी ताल ठोक रहे हैं. देखें.