मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान मुरैना की दो सीटों पर बवाल हो गया. पहले दिमनी और अब जौरा विधान सभा के खिडौरा गांव में झड़प हो गई. खिडौरा में जमकर पथराव हुआ और लाठियां चली. यहां कांग्रेस और बीजेपी के वर्कर भिड़ गए.