ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने के बाद अब वजूखाने के भूतल में शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है. आज तक से बात करते हुए काशी विश्ववनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने पुरानी तस्वीर दिखाते हुए ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के भूतल में शिवलिंग का दावा किया है. ज्ञानवापी विवाद पर नए कोर्ट में नई जंग शुरू हो रही है, लेकिन दावे और दलील अब भी वहीं है. शिवलिंग बनाम फव्वारा की लड़ाई है, तहखाने से लेकर गौरी श्रृंगार को लेकर पेच है. लेकिन हम दिखाने जा रहे हैं, सबूतों की आंखोंदेखी.
Talking to Aaj Tak, Mahant VC of Kashi Vishwanath temple, showing an old picture, has claimed Shivling in the ground floor of Vazukhana of Gyanvapi complex. A new war is starting in the new court on the Gyanvapi dispute, but the claims and arguments are still there.