महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें नागपुर दक्षिण-पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस और चद्रशेखऱ बावनकुले को कामठी से टिकट मिला है. जबकि घाटकोपर पश्चिम से रामकदम को उमीदवार बनाया गया है.