एनसीपी में शक्ति प्रदर्शन की तस्वीरें अब साफ होने लगी है. अजित पवार और शरद पवार खेमे की बैठक हुई. सूत्रों की मानें तो अजित गुट के पास 35 और शरद गुट के पास 10 विधायकों का समर्थन है. इस बीच शरद पवार के स्वागत में पटाखे चले और बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी भी हुई. देखिए न्यूजरूम लाइव.