लगभग 3 महीने हो गए हैं, मणिपुर अशांत है. विधि की व्यवस्था भंग है, सड़कों पर पुलिस और पैरमिलिटरी की गाड़ियां है. गोलियों के खोके हैं, वादियों में गमगीन सन्नाटा है. आजतक की टीम मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में है. मणिपुर के हालात बयां करती ये रिपोर्ट देखिए.