अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फस्ट लेडी जिल बाइडेन को पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में कई तोहफे दिए. इनमें हीरे की अंगूठी से लेकर ऐसे अनूठे तोहफे थे जो भारत के कई राज्यों की खासियत बताते है. वाशिंगटन में पीएम का शानदार स्वागत हुआ. भारतीय पीएम के स्वागत के लिए भारतीयों का हुजूम उमड पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
PM Modi gave many gifts to US President Joe Biden and First Lady Jill Biden at the White House. Watch this video to know what all is there in list.