वारणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार नामांकन किया. नामांकन के जरिए पूरी काशी में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी किया और लोगों में इस दौरान जबरदस्त जोश देखने को मिला. ऐसे में अगर मोदी तीसरी बार भी जीत दर्ज करते हैं तो वह क्या तोड़ेंगे रिकॉर्ड का इतिहास? देखें 'सीट सुपरहिट'.