मोहाली के एक निजी यूनिवर्सिटी में कल रात बड़ा बवाल हो गया. चंडीगढ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा पर दूसरी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा तो यूनिवर्सिटी के छात्र गुस्से में आ गए. छात्रों नो पुलिस बुला लिया, हंगामा करने लगे. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने सिर्फ अपनी तस्वीर अपने एक दोस्त को भेजी. देखें
There was a big ruckus in a private university in Mohali last night. At Chandigarh University, when a student was accused of making objectionable videos of other girl students viral, the students of the university got angry.