मानसूनी आफत से गुजरात हैरान है, परेशान है. तीन दिनों में वहां हुई बारिश ने लोगों को डरा दिया. राज्य के कई शहरों में हाहाकार मच गया. गुजरात के अलग-अलग शहरों में मुसबीत बढ़ी. कहीं हाईवे बंद हो गया. तो कहीं मंदिर में पानी घुस गया. कहीं लहरों में जिंदगी फंस गई. वैसे फिलहाल गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में बारिश तो बंद है, लेकिन खतरे के बादल अभी भी मंडरा रहे है.