मोरबी में ब्रिज की लंबाई 200 मीटर से ज्यादा थी. चौड़ाई करीब 3 से 4 फीट थी. हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है. ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच में भी फंस गए हैं, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं. अर्पिता आर्या के साथ इस बुलेटिन में देखिए मोरबी हादसे से जुड़ी हर अपडेट.
After the accident, many pictures of the cable bridge have come to the fore, in which it is seen that the bridge broke from the middle and engulfed the river. After the collapse of the bridge, many people were also trapped in the middle, who were trying to escape somehow by holding the broken bridge. In this bulletin with Arpita Arya, watch every update related to the Morbi accident.