जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज सुबह हमला हुआ है. ये हमला जापान के नारा शहर में भाषण के दौरान हुआ. हमलावर ने उन्हें गोलियां मारी. तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया. इस मसले पर जापान के प्रधानमंत्री ने जानकारी दी है और कहा है कि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. साथ ही पीएम किशिदा ने कहा है कि इस हमले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिंजो आबे के साथ भारत खासकर पीएम नरेंद्र मोदी का आत्मीय रिश्ता था. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी और शिंजो आबे के बीच का ये आत्मीय रिश्ता.