चौथे पायदान से आगाज और सिल्वर मेडल के साथ अभियान का अंजाम. अमेरिका की सरजमीं पर नीरज चोपड़ा ने वो करिश्मा कर दिखाया जो कभी भी किसी भारतीय एथलीट ने नहीं किया था. वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर जीतने का करिश्मा. वैसे एथलेटिक्स की सबसे मुश्किल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले वो दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले 19 साल पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता था. आखिर किस तरह का दबाव था नीरज चोपड़ा पर? 6 में से 3 फाउल कैसे हो गए? मौसम उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती लेकर आया था और कैसी है अब उनकी फिटनेस? सब जानने के लिए देखें आजतक के साथ उनका ये खास इंटरव्यू.