बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शाम साढ़े 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. नीतीश के साथ 11 मंत्री भी शपथ लेंगे जिनमें बीजेपी के 4 और जेडीयू के पांच होंगे. बाकी दोनों सहयोगियों हम और वीआईपी कोटे से एक-एक मंत्री बनेंगे. नंदकिशोर यादव स्पीकर हो सकते हैं. आरजेडी ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया है. तेजस्वी यादव दिल्ली के दौरे पर हैं. वो शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे. देखें आजतक की स्पेशल कवरेज, राजतिलक.