हिजाब मामला लगातार गर्माता जा रहा है. कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. हिजाब के पक्ष में खुल कर बोलने वाले AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक दिन एक हिजाबी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी. इस बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने मुस्लिम महिलाओं को झांसा देने का आरोप लगाया है तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव में सांप्रदायिक रंग देने का इल्जाम मढ़ दिया है. देखें ये एपिसोड.
The hijab issue is constantly heating up in many states now. Politics is getting intensified over the controversy that started from a college in Karnataka regarding hijab. AIMIM chief Asaduddin Owaisi, who spoke openly in favour of Hijab, has given a controversial statement. Samajwadi Party has accused of giving it a communal angle before the second phase of UP elections. Watch this episode.